Welcome To Shri Madhav Industrial Training Center

on

प्रिय विजीटर,
सादर अभिनन्दन!
हमारी संस्थान के वेबपत्र पर आपका स्वागत है,
राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी के सपनो का रामराज, अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को आजादी  का हक़ देने का पंडित दीनदयाल का सपना और तकनीकी रूप से दक्ष और समर्थ भारत का स्व राजीव गाँधी का संकल्प पूरा करने के लिए आवश्यकता है हर हाथ को  काम और हर पेट में रोटी
राष्ट्र नायको के सपनो के अनुरूप प्रदेश के युवाओ को श्रम से जोड़कर श्रेष्ठ बनाने का प्रयास कर रही राज्य सरकार, तकनीकी शिक्षा विभाग के साथ  कंधे से कन्धा मिलाकर सामाजिक उत्तरदायित्त्व  निर्वहन का प्रयास है -श्री माधव औद्यौगिक प्रशिक्षण केन्द्र.
हमारी संस्थान का प्रयास रहेगा की कुशल प्रशिक्षित स्टाफ के माध्यम से उच्च गुणवता के साथ छात्र छात्राओ को सैधांतिक तथा प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान कर हमारे देश के निर्माण में सहयोग दे । इसी आशा के साथ में इस संस्थान में अध्यनरत छात्र छात्राओ- व संस्थान के उज्जवल भविष्य की कामना करता  हूँ एवं विश्वास प्रकट करता  हूँ की देशहित में शल श्रमिक व कुशल नेतृत्व देने में खरे उतरेगे । 

प्रबंध समिति
श्री माधव औद्यौगिक प्रशिक्षण केन्द्र.
सुजानगढ़